आभार
>> 04 अगस्त, 2010
ग्राम चौपाल में 03-08-2010 को "अगस्त यानि क्रन्तिकारी महीना" शीर्षक से प्रकाशित पोस्ट को रायपुर के सांध्य दैनिक तरुण छत्तीसगढ़ ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है, मैं तरुण छत्तीसगढ़ परिवार का आभारी हूँ. साथ ही साथ मैं आभारी हूँ उन सभी ब्लागर मित्रों का जिन्होंने विभिन्न माध्यमों से प्रसंशा सन्देश भेजे तथा इसे प्रचारित किया. .धन्यवाद........!!!
6 टिप्पणियाँ:
shubhkamnayen
बधाई ।
त्वरित टिप्पणी के लिए श्री ललित शर्मा एवम् श्री आशुतोष मिश्रा का आभार.अशोक बजाज
अस्मिता और राष्ट्रीय गौरव की प्रेरणा भरा लेखन. बधाई.
अस्मिता और राष्ट्रीय गौरव की प्रेरणा भरा लेखन. बधाई.
"अगस्त यानि क्रन्तिकारी महीना" वाकई में यह महींना अमर शहीदों को याद करने का महीना है .. बेहद रोचक व प्रेरणा भरा लेखन. बधाई.
टिप्पणी पोस्ट करें