ब्लॉग पर आपका सुंदर दीवाली कार्ड मिला . 'पर्यावरण ही प्राण है 'और 'नशा हे खराब-झन पीहू शराब ' के प्रेरणादायक संदेशों के साथ आपके सार्थक शुभकामना-संदेश के लिए आभार . मेरी ओर से भी हर्दिक बधाई और शुभकामनाएं.
इस ज्योति पर्व का उजास जगमगाता रहे आप में जीवन भर दीपमालिका की अनगिन पांती आलोकित करे पथ आपका पल पल मंगलमय कल्याणकारी हो आगामी वर्ष सुख समृद्धि शांति उल्लास की आशीष वृष्टि करे आप पर, आपके प्रियजनों पर
आपको सपरिवार दीपावली की बहुत बहुत शुभकामनाएं. सादर डोरोथी.
चिरागों से चिरागों में रोशनी भर दो, हरेक के जीवन में हंसी-ख़ुशी भर दो। अबके दीवाली पर हो रौशन जहां सारा प्रेम-सद्भाव से सबकी ज़िन्दगी भर दो॥ दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई! सादर, मनोज कुमार
19 टिप्पणियाँ:
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई
ब्लॉग पर आपका सुंदर दीवाली कार्ड मिला . 'पर्यावरण ही प्राण है 'और 'नशा हे खराब-झन पीहू शराब ' के प्रेरणादायक संदेशों के साथ आपके सार्थक शुभकामना-संदेश के लिए आभार . मेरी ओर से भी हर्दिक बधाई और शुभकामनाएं.
इस ज्योति पर्व का उजास
जगमगाता रहे आप में जीवन भर
दीपमालिका की अनगिन पांती
आलोकित करे पथ आपका पल पल
मंगलमय कल्याणकारी हो आगामी वर्ष
सुख समृद्धि शांति उल्लास की
आशीष वृष्टि करे आप पर, आपके प्रियजनों पर
आपको सपरिवार दीपावली की बहुत बहुत शुभकामनाएं.
सादर
डोरोथी.
सार्थक संदेश देता हुआ बहुत ही सुंदर कार्ड है भाई साहब
आप सभी को दीप पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं.....
.
'पर्यावरण ही प्राण है ' -- I agree !
Happy Evergreen Diwali !
चिरागों से चिरागों में रोशनी भर दो,
हरेक के जीवन में हंसी-ख़ुशी भर दो।
अबके दीवाली पर हो रौशन जहां सारा
प्रेम-सद्भाव से सबकी ज़िन्दगी भर दो॥
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई!
सादर,
मनोज कुमार
हिन्दु, मुस्लिम, सिख, ईसाई
जब सब हैं हम भाई-भाई
तो फिर काहे करते हैं लड़ाई
दीवाली है सबके लिए खुशिया लाई
आओ सब मिलकर खाए मिठाई
और भेद-भाव की मिटाए खाई
दीवाली की हार्दिक बधाई
ashok ji dipavli aapko aapke privar ko mubark ho. akhtar khan akela kota rajsthan
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
दीपावली का ये पावन त्यौहार,
जीवन में लाए खुशियां अपार।
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।।
दीप पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
'पर्यावरण ही प्राण है ' सार्थक शुभकामना-संदेश......दीवाली की हार्दिक बधाई
घर मे हर दिन मने दिवाली लक्ष्मी का भण्डार कभी हो न खाली दीपावली की बहुत बहुत शुभकामनायें।
शुभकामनाएं
_____________________________________
“बराक़ साहब का स्वागत
_____________________________________
दीपावली की शुभकामनायें ...
अनार बहुत बढ़िया लगा ...
happy diwali bhaiya.
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई
टिप्पणी पोस्ट करें