सरहद का माखौल
>> 22 जून, 2011
![]() |
अमेरिकन मॉली आउल |
आज ही खबर मिली कि अमेरिकी उल्लू भारत पहुँच गया है. यह भारत में कब, कैसे और क्यों आया यह शोध का विषय हो सकता है. यह भी शोध का विषय हो सकता है कि उसकी भारत के प्रति रूचि क्यों जागृत हुई .
बहरहाल अमेरिकन मॉली नाम का एक विरल प्रजाति का उल्लू तमिलनाडु के नागपट्टनम जिले में पाया गया है. थेरक्कुपोयगायनाल्लुर गांव में किसान अइयप्पन को अपने धान की खेत में यह घायल पंछी मिला. हो सकता है कि यह पंछी गांव के नाम से आकर्षित हुआ था. बहरहाल, किसान अइयप्पन ने उसके लिए दाना पानी का बंदोबस्त किया, जाहिर है कि रात के दौरान. दिन भर यह पंछी सोता रहा होगा. फिर जब शाम ढली, तो उसे एक पशु चिकित्सक के पास ले जाया गया. इस बीच इस अजूबे पंछी को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है.
वैसे किसी को इस पक्षी के भारत आने पर आपत्ति नहीं होनी चाहिए क्योंकि पक्षियों के लिए सारा संसार एक घर है .अतः पक्षियों को सरहद पार करने के लिए बीजा या पासपोर्ट की जरुरत नहीं पड़ती . सरहद तो मनुष्य ने मनुष्य के लिए ही बनायें है. पक्षी सदा मनुष्य के बनाये हुए सरहद का माखौल उड़ाते है .
बहरहाल अमेरिकन मॉली नाम का एक विरल प्रजाति का उल्लू तमिलनाडु के नागपट्टनम जिले में पाया गया है. थेरक्कुपोयगायनाल्लुर गांव में किसान अइयप्पन को अपने धान की खेत में यह घायल पंछी मिला. हो सकता है कि यह पंछी गांव के नाम से आकर्षित हुआ था. बहरहाल, किसान अइयप्पन ने उसके लिए दाना पानी का बंदोबस्त किया, जाहिर है कि रात के दौरान. दिन भर यह पंछी सोता रहा होगा. फिर जब शाम ढली, तो उसे एक पशु चिकित्सक के पास ले जाया गया. इस बीच इस अजूबे पंछी को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है.
वैसे किसी को इस पक्षी के भारत आने पर आपत्ति नहीं होनी चाहिए क्योंकि पक्षियों के लिए सारा संसार एक घर है .अतः पक्षियों को सरहद पार करने के लिए बीजा या पासपोर्ट की जरुरत नहीं पड़ती . सरहद तो मनुष्य ने मनुष्य के लिए ही बनायें है. पक्षी सदा मनुष्य के बनाये हुए सरहद का माखौल उड़ाते है .
10 टिप्पणियाँ:
वाह सही कहा आपने...इंसानों के आपसी झगडे का खामियाजा भला पशु पक्षी क्यों भुगतें?
पक्षीविज्ञानियों के टीप की प्रतीक्षा रहेगी. (वैसे आपने खबर का स्रोत दिया होता तो बेहतर होता.)
पाकिस्तान होता तो इसे किसी बम धमाके की साजिश रचने का आरोप लगा कर जेल में बंद कर दिया। फ़िर इसकी सात पी्ढी भी बिना पासपोर्ट और वीजा के सरहद पार करने के बारे में 1000 बार सोचती :)
बड़ी चिन्तनशील मुखमुद्रा लग रही है।
@ Rahul Singh Ji ,
आप की भावना के अनुरूप खबर का श्रोत पोस्ट में डाल दिया गया है .उत्तम सुझाव के लिए धन्यवाद !
अमेरिकी उल्लू............लगता है बराक ओबामा जी का कोई पैगाम लेकर भारत आया होगा........!
अमेरिकी उल्लू............लगता है बराक ओबामा जी का कोई पैगाम लेकर भारत आया होगा........!
अमेरिकी उल्लू............लगता है बराक ओबामा जी का कोई पैगाम लेकर भारत आया होगा........!
अमेरिकी उल्लू............लगता है बराक ओबामा जी का कोई पैगाम लेकर भारत आया होगा........!
अमेरिकी उल्लू............लगता है की बराक ओबामा का कोई महत्वपूर्ण सन्देश लेकर भारत आया होगा...........
टिप्पणी पोस्ट करें