ब्लागिंग के क्षेत्र में नया धमाका
>> 18 सितंबर, 2011
नए एग्रीगेटर : ब्लागललित का उदय
![]() |
पं. ललित शर्मा |
ब्लागरों को काफी दिनों से एक सशक्त एग्रीगेटर की कमी खल रही थी , चिट्ठाजगत के
विसर्जन के बाद ब्लागरों में निराशा की भावना घर कर गई थी . फलस्वरूप अनेक
ब्लॉग बंद हो गए . अधिकांश ब्लागर फेसबुक के भीड़ भरे स्टाल के हिस्से
हो गए.ब्लागिंग की इस मंडी में मन्दी छा गई है यानी नए ब्लागरों की
आवक कम हो गई है .छत्तीसगढ़ के ब्लागरों के लिए छत्तीसगढ़ ब्लागर्स चौपाल तो
है लेकिन अन्य प्रान्त के ब्लागरों को इसकी कमी का एहसास था . इस स्थिति
में छत्तीसगढ़ के तेजतर्रार ब्लागर पं. ललित शर्मा ने काफी
मेहनत और मशक्कत के बाद आज से ब्लागिंग की दुनिया में नया एग्रीगेटर
प्रारंभ किया है .इस एग्रीगेटर का नाम उन्होंने रखा है- ब्लागललित (http://blogabhanpur.blogspot.com). इसमें लगभग 500 ब्लाग पोस्ट
प्रदर्शित हो रहे है . यह एग्रीगेटर ब्लाग जगत में नया धमाका है तथा आने
वाले समय में यह मील का पत्थर साबित होगा . इससे नए पुराने सभी ब्लागरों
को प्रोत्साहन मिलेगा . भाई ललित जी को उनके इस सराहनीय प्रयास के लिए
साधुवाद तथा सभी ब्लागरों को बधाई .
12 टिप्पणियाँ:
स्वागत। बधाइयां।
हार्दिक बधाई
बड़े तेज़ हैं ललित भाई
ओ जी अपनी तरफ से भी ढेरों बधाईयाँ.तेजतर्रार ब्लोगर ???हा हा हा ये बंदा तेजतर्रार है बेशक.गलत बात सहन नही करता.अच्छे के साथ अच्छा और बुरे के साथ..... भगवान दुश्मन को भी इनके कोप से बचाए.यह खुद बहुत अच्छे निशानेबाज है राइफल के और.... शब्दों के तीरंदाज भी.हा हा हा सबसे प्यारी एक बात जो मुझे बहुत अच्छी लगी है इनमे वो है औरतों का सम्मान.खरा सोना है इस मामले में.इसलिए बाकि सब ...नजर अंदाज कर दीजिए जी.
एक साथ 500 और वो भी इस अन्दाज़ में!!! बहुत खूब ..
ब्लॉगललित का उदय या ललित का ब्लॉगोदय...:-)
बहुत-बहुत बधाई
साहित्यिक लालित्य की खोज में हम भी हैं।
सचमुच धमाका. ललित जी से इससे कम कुछ अपेक्षित भी नहीं होता, वे करेंगे तो धमाका ही करेंगे, बधाई और शुभकामनाएं
फोटू एक नंबर है, एकदम सनसनाती ताजगी वाली.
वाह ललित भाई ! बहुत-बहुत बधाई ! यह शुभ सूचना देने के लिए अशोक जी आपको बहुत-बहुत धन्यवाद .
वाह ललित भाई ! बहुत-बहुत बधाई ! यह शुभ सूचना देने के लिए अशोक जी आपको बहुत-बहुत धन्यवाद .
हार्दिक बधाई , आपका भी आभार
ब्लॉगललित की सफलता की शुभकामना ...........!
टिप्पणी पोस्ट करें